About Us

शासकीय क्रांतिकुमार भारतीय महाविद्यालय सक्ती, जांजगीर-चाँपा जिले के अंतर्गत दक्षिण-पूर्व-मध्य रेल्वे के बिलासपुर हावडा़ रेल लाइन पर स्थित है। इस महाविद्यालय का लक्ष्य छात्रों के लिये उच्च शिक्षा का प्रबंध एवं उनके व्यक्तित्व का संतुलित विकास करना है। यह महाविद्यालय छ.ग. शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित बिलासपुर विश्वविद्यालय, बिलासपुर से संबद्ध है । महाविद्यालय में कला वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय (बायो-समूह) के स्नातक स्तर की कक्षाएँ संचालित है।
महाविद्यालय की स्थापना वर्ष 2007 में शासकीय महाविद्यालय के रूप में हुई है |
अपने विकास के शैशव अवस्था से गुजरते हुये शासकीय महाविद्यालय सक्ती की सबसे बड़ी उपलब्धि राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन रहा । उच्च शिक्षा एवं युवा विकास विषय पर आयोजित यह संगोष्ठी विद्यार्थियों के चिंतन में विकास क्रम लाने का उद्यम रहा है।