शैक्षणिक सत्र 2024-25 में स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के पाठ्यक्रम के अंतर्गत प्रवेश लेंगे
Students taking admission in undergraduate level courses in the academic session 2024-25 will take admission under the curriculum of National Education Policy 2020.
Please Open the Website from Google Chrome Browser….
महाविद्यालय का परिचय :
शासकीय क्रांतिकुमार भारतीय महाविद्यालय सक्ती, सक्ती जिले के अंतर्गत दक्षिण-पूर्व-मध्य रेल्वे के बिलासपुर हावडा़ रेल लाइन पर स्थित है। इस महाविद्यालय का लक्ष्य छात्रों के लिये उच्च शिक्षा का प्रबंध एवं उनके व्यक्तित्व का संतुलित विकास करना है। यह महाविद्यालय छ.ग. शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय से संबद्ध है । महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय (बायो/गणित समूह) एवं स्नातकोत्तर स्तर पर एम.एस-सी. (रसायन शास्त्र, वनस्पति शास्त्र, प्राणीशास्त्र), एम.ए. (हिंदी, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र), एम. कॉम की कक्षाएँ संचालित है। महाविद्यालय की स्थापना वर्ष 2007 में शासकीय महाविद्यालय के रूप में हुई है | अपने विकास के शैशव अवस्था से गुजरते हुये शासकीय महाविद्यालय सक्ती की सबसे बड़ी उपलब्धि राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन रहा । उच्च शिक्षा एवं युवा विकास विषय पर आयोजित यह संगोष्ठी विद्यार्थियों के चिंतन में विकास क्रम लाने का उद्यम रहा है|