Principal Corner

प्रिय छात्र एवं छात्राओं

शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय. में आपका स्वागत है | 22 मई 2007 को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्थापित महाविद्यालय क्षेत्र के युवा वर्ग की उच्च शिक्षा सम्बन्धी आशाओं एवं आकांक्षाओं को पूर्ण करने का एक महत्वपूर्ण केंद्र है |

हम आपको  शासन  के उदेश्यों एवं निति के अंतर्गत सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु दृढ संकल्पित हैं |

विगत वर्षों में संस्था का रिजल्ट बहुत अच्छा रहा है  एवं शैक्षिक गतिविधियों का संचालन भी उत्कृष्ट  रहा है |जो हमारे विश्वास को और अधिक दृढ़ करता है ,इसमें हम महाविद्यालय को और अधिक ऊचाइंयों तक ले जाने में निसंदेह ही सफल होंगे – ऐसा मेरा विस्वास है | मेरी यह धरना है कि  शिक्षा  प्रणाली  महत्वपूर्ण घटक 1 .शिक्षक 2 .विद्यार्थी  होते हैं | इन दो प्रमुख घटकों के होने से हम काम सुविधा में भी अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं | आइये दोनों घटक मिलकर विकास पथ पर अग्रसर इस महाविद्यालय को अपने लक्ष्य की ओर ले जाने में सहयोग करें और शिक्षा के माध्यम से प्रजातान्त्रिक मूल्यों पर आधारित ससक्त राष्ट्र के निर्माण में सह भागी बने |

शुभ कामनाओं सहित

डॉ अतुल चतुर्वेदी

प्राचार्य

शासकीय क्रांतिकुमार भारतीय महाविद्यालय

सक्ति